सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र में भीतरवार-मगरौनी रोड पर शनिवार शाम एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। वाहन की टक्कर से सूरज आदिवासी और घनश्याम आदिवासी नामक युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन ने नरवर अनाज मंडी के बाहर शव रखकर चक्काजाम कर दिया, जिससे करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा।
पीड़ित लक्षी आदिवासी निवासी हरसी, बेलगढ़ा, ग्वालियर ने बताया कि उनका बेटा सूरज अपने गांव के घनश्याम और बबलू के साथ बाइक से ग्राम भीमपुर में एक गमी में शामिल होने जा रहा था। शनिवार शाम 5 से 6 बजे के बीच निकले तीनों युवकों को रात करीब 8 बजे कैरूआ हनुमान मंदिर के पास वाहन ने टक्कर मार दी।
इस हादसे में सूरज और घनश्याम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बबलू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।
मृतकों के परिवार को मिले आर्थिक सहायता
रविवार को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंपे जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। परिजन का आरोप था कि हादसे के कई घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस फरार वाहन और उसके चालक को पकड़ने में विफल रही है। ग्रामीणों ने मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता राशि दिए जाने की भी मांग की।
सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और परिजन से बातचीत की। पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन ने चक्काजाम समाप्त कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 268/25 के तहत धारा 281, 125 (A), 106 BNS के अंतर्गत कसे दर्ज कर लिया है।