नरवर में CCTV में एक महिला स्टाफ को उलझाती दिखी, दूसरी बैग में जैकेट छिपाकर फरार:दो महिलाओं ने कपड़ों की दुकान से चार जैकेट उड़ाईं

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के नरवर कस्बे में एक कपड़े की दुकान से दो महिलाओं ने चार जैकेट चुरा लीं। यह घटना पुरानी सब्जी मंडी स्थित डी.एस. न्यू कलेक्शन दुकान में 6 दिसंबर को हुई, जिसका खुलासा सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हुआ।

दुकान संचालक दीपू सिंह दिवाकर, जो दीनदयाल नगर के निवासी हैं, उन्होंने बताया कि घटना के दिन वे दुकान पर मौजूद नहीं थे और दुकान स्टाफ के हवाले थी। इसी दौरान, दो महिलाएं दुकान में आईं। एक महिला ने स्टाफ को कपड़े दिखाने के बहाने बातों में उलझाए रखा।

दूसरी महिला पीछे के स्टूल पर बैठ गई और मौका पाकर चार जैकेट अपने बैग में छिपा लीं। शाम को जब जैकेट की गिनती की गई, तो 18 की जगह केवल 14 जैकेट मिलीं। स्टाफ द्वारा जैकेट न मिलने पर अगले दिन 7 दिसंबर को 6 दिसंबर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।

फुटेज में साफ दिखाई दिया कि एक महिला स्टाफ को व्यस्त कर रही थी, जबकि दूसरी युवती चुपके से जैकेट बैग में रख रही थी। दुकान संचालक ने घटना का सीसीटीवी फुटेज नरवर पुलिस को सौंपते हुए थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। चोरी में शामिल दोनों महिलाएं अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)