परिजनों ने बताया कि सियाराम सोमवार सुबह करीब 8 बजे साइकिल पर सामान रखकर रोज की तरह फेरी लगाने निकले थे। कुछ देर बाद उन्हें सूचना मिली कि सियाराम सड़क पर मृत अवस्था में पड़े हैं। हालांकि, मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक के बेटे नितेश कुमार ने जानकारी दी कि सियाराम हृदय रोगी थे और उन्हें पहले दो बार हार्ट अटैक आ चुका था।
आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। पुलिस ने परिजनों से पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव परिजनों को सौंप दिया है। देहात थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।