सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी में नेशनल हाईवे-46 पर शनिवार रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां टंकी वाले हनुमान मंदिर के पास ग्वालियर से शिवपुरी की ओर आ रहा गत्तों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराने के बाद पलट गया, जिससे उसमें भीषण आग लग गई।
ट्रक के ठीक पीछे आ रही एक तेज रफ्तार कार भी ट्रक में जा घुसी। पीछे से आ रही शिवपुरी की एक अन्य कार में सवार बल्ली सरदार, अभिषेक शर्मा, अनुज शर्मा और गगन त्रिवेदी ने बिना समय गंवाए आग लगने से पहले ट्रक और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
इन युवकों की तत्परता से ट्रक ड्राइवर की जान बचाई जा सकी। साथ ही कार सवार भी समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे।
सुभाषपुरा थाना प्रभारी राजीव दुबे ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
देखिए हादसे की तस्वीरें
आग लगने के कारण हाईवे पर लंबा जाम
हादसे की सूचना मिलते ही सुभाषपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल विभाग को बुलाया गया, जिसने ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। हादसा रात करीब 10:30 बजे हुआ था। ट्रक पलटने और आग लगने के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया था। पुलिस ने ट्रैफिक को वन-वे कर सुचारु कराया।