सीसीटीवी से खुला राज, दो वारदातों में एक ही बाइक और आरोपी:नशे की लत ने बनाया चेन स्नेचर, तीन गिरफ्तार

Nikk Pandit
0


सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले में दो चेन स्नेचिंग की वारदातों का खुलासा हुआ है। करैरा और पिछोर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी 19 वर्षीय आरोपी नशे की लत पूरी करने के लिए इन घटनाओं को अंजाम देते थे।

पहली घटना 17 दिसंबर 2025 को करैरा थाना क्षेत्र में हुई थी। ग्राम सलैया निवासी विक्रम सिंह लोधी अपनी पत्नी सरूपी लोधी के साथ मोटरसाइकिल से करैरा आ रहे थे। दोपहर करीब 1:20 बजे सिल्लारपुर तिराहा के पास काली मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने सरूपी लोधी के गले से सोने का मंगलसूत्र झपट लिया और झांसी की ओर फरार हो गए।

मंगलसूत्र, हार और पुतरिया झपट लीं

दूसरी वारदात 23 दिसंबर 2025 को पिछोर थाना क्षेत्र में हुई। फरियादी पूनम लोधी अपने भाई के साथ मायके जा रही थीं। एचपी गैस एजेंसी चंदेरी रोड पुलिया के पास अपाचे बाइक पर सवार इन्हीं तीन युवकों ने उनके गले से मंगलसूत्र, हार और पुतरिया झपट लीं। इस दौरान पूनम लोधी बाइक से गिर गईं, जिससे उन्हें चोटें आईं !

दोनों घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए शिवपुरी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर करैरा और पिछोर पुलिस की संयुक्त टीमें गठित की गईं। पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि दोनों वारदातों में एक ही बाइक और वही आरोपी शामिल थे।

तीन आरोपियों को पकड़ा

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम जुझाई नर्सरी के पास घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने करैरा के सिल्लारपुर तिराहा और पिछोर क्षेत्र में हुई चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कल्ला उर्फ ऋतिक लोधी (19), विकास लोधी (19) और रणवीर उर्फ रन्नू पाल (19) के रूप में हुई है। ये सभी ग्राम सिरसोद, थाना अमोला के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 40 हजार रुपये कीमत का सोने का मंगलसूत्र और 4 गुरिया, साथ ही घटना में प्रयुक्त 80 हजार रुपये कीमत की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है।

आरोपी नशे की आदत के चलते पैसों की जरूरत पूरी करने के लिए इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों से आगे भी पूछताछ जारी है। पुलिस ने इस सफल कार्रवाई में करैरा और पिछोर थाना पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका बताई है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)