खनियाधाना में बच्चों का कॉपी जांचने का वीडियो सामने आया।
सागर शर्मा शिवपुरी;खबर शिवपुरी जिले के खनियाधाना विकासखंड स्थित औढ़ी माध्यमिक विद्यालय से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ग्रामीण अंचल की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। वायरल वीडियो में छोटे-छोटे छात्र परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाएं जांचते और अंकों की जोड़-घटाना करते हुए साफ नजर आ रहे हैं, जो सिस्टम की बड़ी लापरवाही को उजागर करता है।
अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान का बताया जा रहा वीडियो जानकारी के अनुसार, माध्यमिक विद्यालय में 8 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच अर्धवार्षिक परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। इसी अवधि के दौरान का यह वीडियो बताया जा रहा है। वीडियो में परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाएं बच्चों के हाथों में हैं, जिससे यह आशंका गहराती है कि मूल्यांकन प्रक्रिया में गंभीर अनियमितता हुई है।
प्राचार्य की सफाई: शिक्षक की रंजिश का आरोप
मामले पर विद्यालय के प्राचार्य खेमचंद्र कोली ने सफाई देते हुए कहा कि यह वीडियो 4-5 दिन पुराना है और इसे विद्यालय के ही एक शिक्षक ने रंजिश के चलते बनाया है। प्राचार्य के अनुसार, वे उत्तरपुस्तिकाएं कुर्सी पर रखकर किसी अन्य कार्य से बाहर चले गए थे। उसी दौरान संबंधित शिक्षक ने बच्चों को कॉपियां देकर वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया।
शिक्षा विभाग हरकत में, जांच के आदेश
इस पूरे मामले पर खनियाधाना के बीआरसीसी संजय भदोरिया ने कहा कि वायरल वीडियो की गंभीरता से जांच कराई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच में यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही या नियमों का उल्लंघन पाया गया, तो दोषियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।