सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिवपुरी से श्री मती स्नेह लता उपाध्याय सेवा निवृत्त पर एक गरिमामय समारोह में विदाई दी गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने श्रीमती स्नेह लता उपाध्याय एस आई की उत्कृष्ट योगदान की सराहना समारोह में सेवानिवृत्ति श्रीमती उपाध्याय के साथ उनके परिवार जनों को भी आमंत्रित किया गया जिससे यह पल उनके लिए यादगार बन गया कार्यक्रम की शुरुआत में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने श्रीमती उपाध्याय के सेवाकल की प्रशंसा की तथा उनकी निष्ठा पूर्ण सेवा और उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया ।
इसके अतिरिक्त स्मृति चिन्ह शाॅल, श्रीफल भेंट किया। उपाध्याय ने अपने अनुभव साझा किये और विभाग तथा अपने सहभागियों की प्रति आभार व्यक्त किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सेवानिवृत्ति भले ही सेवाकल का अंत हो, लेकिन उनका अनुभव समाज और विभाग के लिए हमेशा प्रेरणा स्त्रोत रहेगा।
कार्यक्रम के समापन पर उनका सम्मान पूर्वक विदा किया गया, यह समारोह पुलिस परिवार की एकजुट और मानवीय संवेदनाओं का प्रतीक बना। साथ ही अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने उनके निवास पर पहुंचकर अभिनंदन पत्र भेंट किया।