विप्र समाज ने किया शोक सभा का आयोजन

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी गत दिवस ब्राह्मण समाज शिवपुरी के पंडित भैया लाल अवस्थी ज्योतिष आचार्य पुरानी शिवपुरी, सीनियर एडवोकेट पंडित जगदीश चंद्र शर्मा महल कॉलोनी, पंडित उमेश भारद्वाज आदर्श नगर, पंडित हरिशंकर व्यास तारकेश्वरी कॉलोनी, , पंडित ओमप्रकाश शर्मा शिक्षक विवेकानंद कॉलोनी पंडित मुरारी लाल दुबे महल कॉलोनी सेवा निवृत्त शिक्षक, पूर्व डीएसपी हरिवंश कन्हौआ के युवा पुत्र आकाश कन्हौआ भटनागर वाले विवेकानंद कॉलोनी, पंडित दिनेश भारद्वाज कींजरी वाले की माताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन की ओर से रविवार को पुलिस लाइन के मंदिर के प्रांगण में विप्र समाज ने शौकसभा का आयोजन किया बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

शौकसभा की अध्यक्षता अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने की उन्होंने वरिष्ठ विप्र जनों एवं युवा जनों के निधन को समाज के लिए बड़ी क्षति बताते हुए कहा कि उनकी पूर्ति करना बड़ा मुश्किल होगा। समाज उत्थान के लिये उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए हमेशा स्वर्गीय विप्र जनों को याद किया जाएगा।

शौकसभा में मुख्य रूप से पंडित विपुल जैमिनी प्रदीप पार्षद कुंज बिहारी पाराशर राम प्रकाश शर्मा हर गोविंद शर्मा देवेंद्र मड़वास बालमुकुंद पुरोहित बालकृष्ण शर्मा सतीश सरिया कैलाश नारायण मुद्गल राम सेवक गौंड चंद्रशेखर दांतरे डॉ गोविंद विरथरे, कैलाश नारायण भार्गव प्रभु दयाल चतुर्वेदी दिसंबर दीक्षित गजानन शर्मा नलिन अवस्थी नरेंद्र थापक एन पी अवस्थी पवन अवस्थी महावीर मुद्गल आदि उपस्थित थी। अंत में 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)