जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद भूरा गुर्जर अपनी गेहूं की फसल में पानी देने खेत गया था। बताया जा रहा है कि खेत में पड़े एक तार में करंट दौड़ रहा था, जिसकी चपेट में आने से उसे जोरदार झटका लगा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
दोपहर के समय जब परिजन खेत पहुंचे, तो उन्होंने भूरा गुर्जर का शव खेत में पड़ा देखा। इस दृश्य को देखकर परिजन सदमे में आ गए। भूरा की उम्र 25 वर्ष थी और उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। इस आकस्मिक घटना से परिवार और पूरे गांव में शोक का माहौल है।
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। करंट लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है।