शिवपुरी के पिछोर थाने में FIR लिखवाने पहुंचा था; रातभर बंद रखा, टीआई ने LLB स्टूडेंट को चप्पल से पीटा, केस लगाया

Nikk Pandit
0
पिछोर थाने में टीआई और LLB स्टूडेंट के बीच मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी में पिछोर थाने के टीआई उमेश उपाध्याय ने एलएलबी स्टूडेंट की चप्पल से पिटाई कर दी। वह थाने में एफआईआर लिखवाने आया था। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की है। शिकायत पर पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने कहा है कि जांच कर रहे हैं। जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ित क्षितिज पाठक पिछोर का ही रहने वाला है। शिवपुरी में एलएलबी पढ़ रहा है है। पिता एडवोकेट रविंद्र पाठक भाजपा नेता हैं। स्थानीय विधायक प्रीतम लोधी के करीबी माने जाते हैं। क्षितिज भी पूर्व में एबीवीपी से जुड़ा रहा है।

टीआई ने पहले गालीगलौज, फिर मारपीट की 24 वर्षीय क्षितिज ने बताया कि वह शनिवार शाम शिवपुरी से पिछोर अपने घर पहुंचा था। यहां उसके मित्र फरहान ने अपने साथ हुए झगड़े की सूचना देते हुए थाने चलने के लिए कहा। जब वे दोनों थाने पहुंचे तो वहां दो ही पुलिसकर्मी थे। एक महिला अपनी शिकायत आरक्षक को लिखवा रही थी।

क्षितिज ने एफआईआर दर्ज करने की बात कही। इसी दौरान सिविल ड्रेस में थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय वहां पहुंच गए। दोनों के बीच बहस हो गई।

क्षितिज ने कहा कि थाना प्रभारी उपाध्याय ने पहले तो गाली-गलौज की, फिर मारपीट करने लगे।

वीडियो में टीआई उमेश उपाध्याय (नीली शर्ट में) और स्टूडेंट क्षितिज पाठक बहस करते नजर आ रहे हैं।
टीआई उमेश उपाध्याय ने चप्पल हाथ में लेकर क्षितिज को दे मारी।

शांतिभंग का केस लगाया, परिजन ने कराई जमानत क्षितिज ने यह भी आरोप लगाया है कि मारपीट के बाद उसे रातभर थाने में बंद रखा गया। यहां भी उसे पीटा गया। फिर उस पर धारा 151 के तहत शांतिभंग का केस दर्ज किया गया। परिजन ने रविवार दोपहर डेढ़ बजे उसकी जमानत कराई।

क्षितिज का दावा है कि जमानत के बाद उस पर अपनी गलती स्वीकार करने और वीडियो बनाने की बात से मुकरने का दबाव बनाया जा रहा है।

पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने मामले की जांच कराने की बात कही है।

टीआई बोले- आरोप झूठे, एआई से बनाया वीडियो

उधर, थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय ने आरोप को सिरे से नकारा है। उन्होंने कहा कि वीडियो एआई द्वारा बनाया गया है।

वहीं, एसडीओपी प्रशांत शर्मा बोले- मामला संज्ञान में है। जांच की जा रही है। जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)