इसी क्रम मे थाना पिछोर द्वारा भसुआ परिवहन किये जाने पर कार्यवाही करते हुये दिनांक 06.12.25 को नायक सूबेदार नसीम अहमद नंबर 94 आम्र्ड ब्रिगेड बबीना ने थाना पर सूचना दी कि फील्ड फायरिंग रेंज क्षेत्र में तीन ट्रेक्टर रेत चोरी कर अवैध रूप से ट्रेक्टर में रेत (भसुआ) भरकर विक्रय करने के लिये ले जा रहे हैं
जिसे मैने रोक रखा है सूचना की तस्दीक मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर तीन टेक्टर व तीन ट्राली जिसमे भसुआ भरा था जिस पर कार्यवाही की गई एवं आरोपी मौके पर टेक्टर ट्राली को छोडकर भागने पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना पिछोर पर अप.क्र. 624/25 धारा 303(2), 317(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
बरामद माल:-01. एक महिन्द्रा टेक्टर बिना नम्बर का जिसमे ट्राली लगी भसुआ भरा कीमती करीबन 04 लाख02. दो सोनालिका टेक्टर विना नम्बर के दोनो ट्रालियो में भसुआ भरा कीमती करीवन 16 लाख रूपये मौके पर जप्त कर थाना सुरक्षार्थ रखे गये।भूमिका थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक उमेश उपाध्याय, उनि बीएल दोहरे सउनि जहाल सिंह, प्रजार हिमाचल रावत, आर. 724 दीपेन्द्र गुर्जर, आर. 425 धर्मेन्द्र लोधी एवं बगर रक्षा समिति सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।