सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी शहर के कोतवाली क्षेत्र में सोमवार शाम एक स्टेशनरी की दुकान में चोरी का प्रयास करते हुए एक युवक को पकड़ा गया। आरोपी ने दुकानदार पर ब्लेड से हमला करने की कोशिश की, लेकिन आसपास के व्यापारियों ने उसे दबोच लिया।
यह घटना अग्रसेन चौराहा क्षेत्र स्थित राजेश्वरी स्टेशनरी पर हुई। युवक दुकानदार की नजर बचाकर गल्ले में हाथ डालने लगा। दुकानदार ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, जिस पर आरोपी ने जूते में छिपाकर रखा ब्लेड निकालकर वार करने की कोशिश की।
दुकानदार का शोर सुनकर आसपास के कई व्यापारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने आरोपी की पहचान जुबेर खान उर्फ भूरा पिता अब्दुल हमीद निवासी सईसपुरा के रूप में की है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।