सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले में खनिज विभाग ने अवैध रेत परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। विभाग ने खनियाधाना और पिछोर क्षेत्रों से एम-सैंड रेत से भरे तीन ओवरलोड वाहन जब्त किए हैं। यह कार्रवाई कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश पर की गई।
माइनिंग इंस्पेक्टर सोनू श्रीवास ने बताया कि जिला खनिज अधिकारी के मार्गदर्शन में विभाग अवैध रेत और अन्य खनिजों के परिवहन पर लगातार निगरानी रख रहा है। इसी क्रम में बुधवार रात खनियाधाना क्षेत्र में भ्रमण के दौरान एम-सैंड रेत से भरे दो ओवरलोड वाहन पकड़े गए। इनमें एक 22 चक्का भारी वाहन और एक 10 चक्का हाइवा शामिल है। इन दोनों वाहनों को खनियाधाना थाना पुलिस को सौंप दिया गया है।
इसके अतिरिक्त, पिछोर क्षेत्र में भी एम-सैंड रेत से भरा एक 10 चक्का हाइवा ओवरलोड स्थिति में जब्त किया गया। इस वाहन को पिछोर थाना पुलिस की सुपुर्दगी में दिया गया है।
खनिज विभाग के अनुसार, तीनों जब्त वाहनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय भेजे जाएंगे। न्यायालय द्वारा नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।