6 पेज का सुसाइड नोट लिखा; कहा-शिवपुरी नपा अध्यक्ष, उनके पति-बेटे ने राजीनामे का दबाव बनाया;रेप पीड़िता ने नींद की 45 गोलियां, चूहामार दवा खाई

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के बेटे रजत शर्मा के खिलाफ रेप केस करने वाली युवती ने बुधवार को सुसाइड की कोशिश की। युवती ने करीब 45 नींद की गोलियां और चूहा मार दवा खा ली। हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक, युवती और रजत शर्मा के बीच लंबे समय से अफेयर था। 14 अप्रैल को वह शिकायत लेकर कोतवाली थाने पहुंची थी। लगातार थाने के चक्कर लगाने के बाद 30 अप्रैल को पुलिस ने रजत शर्मा के खिलाफ रेप सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। करीब एक महीने बाद रजत को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई।

पीड़िता बोली- 7 महीने से मानसिक प्रताड़ना झेल रही युवती ने 6 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा है। इसमें उसने पिछले 7 महीनों से मानसिक प्रताड़ना झेलने की बात कही है। उसने इस हालत के लिए नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, उनके पति संजय दुबे और बेटे रजत शर्मा को जिम्मेदार ठहराया है।

पढ़िए पीड़िता ने सुसाइड नोट में क्या लिखा......?

शादी का झूठा वादा कर मुझे फंसाए रखा मैं अपने पूरे होश में से सुसाइड नोट लिख रही हूं। मेरी मौत का कारण शिवपुरी नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा और उनके पति संजय शर्मा हैं। इन दोनों पति-पत्नी को पूर्व से ही मेरे और उनके बेटे रजत शर्मा के प्रेम प्रसंग का पता था। गायत्री शर्मा ने भी मुझसे बोला था कि मुझे कोई आपत्ति नहीं है, मैं तुम्हारे घर शादी की बात कर लूंगी। पीड़िता के मुताबिक-

" रजत ने भी शादी का झूठा वादा कर मुझे फंसाए रखा। फिर मुझे पता चला कि रजत और उसके घर वाले दोनों मिलकर मुझे पागल बनाकर किसी और से रजत की सगाई कर रहे हैं। 14 अप्रैल 2025 को उनकी सगाई थी। ,,

मुझे गाली और जान से मारने की धमकी दी

पीड़िता के मुताबिक - 10 अप्रैल को मैंने रजत से बात की तो रजत ने मुझसे कहा कि मैंने पूरी कोशिश कर ली, अब तुम मेरी मम्मी से बात कर लो। मैं घर गई तो गायत्री ने बोला कि शादी तो मैं तुमसे नहीं करूंगी और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बोला कि त्याग और बलिदान करना सीखों। जब उन्होंने गाली दी तब उनका बेटा भी वहीं था।

5 घंटे बैठी रही, मेरी शिकायत दर्ज नहीं की इसके बाद 14 अप्रैल को मैं थाने पहुंची। 5 घंटे तक बैठी रही, लेकिन मेरी शिकायत दर्ज नहीं की। उधर, रजत की धूम-धाम से सगाई हो गई। गायत्री ने राजनीतिक दबाव डालकर और झूठा आश्वासन देकर मुझे वहां से जाने को बोला। 15 अप्रैल को एक फैक्ट्री में रजत और मेरा परिवार मिला। यहां उन लोगों ने मुझ पर आरोप लगाते हुए मुझे और मेरे परिवार को बेइज्जत किया।

युवती ने छह पन्नों का सुसाइड नोट लिखा।

धमकाने और 50 लाख में राजीनामे का आरोप

सुसाइड नोट में पीड़िता ने आरोप लगाया गया है कि मामला सामने आने के बाद नपा अध्यक्ष और उनके पति की ओर से धमकियां दी गईं। समझौते से इनकार करने पर 50 लाख रुपए देकर राजीनामा करने का दबाव बनाया गया। नेताओं, रिटायर्ड अधिकारियों और पुलिस प्रशासन के जरिए भी दबाव डालने की बात लिखी गई है।

बार-बार बेइज्जत किया गया, डराया धमकाया

युवती ने सुसाइड नोट में लिखा है कि पिछले 7 महीनों में उसे बार-बार बेइज्जत किया गया और डराया गया, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गई। उसने न्याय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मदद की गुहार लगाई है।

फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है। युवती के बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)