इस बात को ध्यान में रखते हुए समस्त स्थान प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में सतत भ्रमण कर व्यवस्था को बनाए रखेंगे एवं मानकों से अधिक आवाज में डीजे एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।दिनांक 01.12.2025 को डीजे मालिक द्वारा रात्रि मे अधिक तेज आवाज में डीजे बजाकर आसपास ध्वनि प्रदूषण होने से डीजे संचालक प्रवेश पुत्र विजयराम लोधी उम्र 25 साल निवासी मानपुर से समक्ष पंचाग डीजे जप्त कर थाना परिसर मे सुरक्षार्थ रखा जाकर डीजे संचालक के विरूध्द थाना पिछोर पर अपराध क्र 617/25 धाय 7/15 म.प्र कोलाहल नियत्रंण अधिनियम की कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश उपाध्याय, सउनि अरविन्द सगर, आर 425 धर्मेन्द्र सिह, आर 1039 भूपेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।