मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राज द्वारा सिरसौद में जनमन आवासों का निरीक्षण

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले में 2 दिसम्बर 2025 प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों की गति को और सशक्त करने के उद्देश्य से सीईओ जिला पंचायत विजय राज द्वारा गतदिवस जनपद पंचायत करेरा के ग्राम पंचायत सिरसौद में पीएम जनमन आवास योजना अंतर्गत निर्मित किए जा रहे आवासों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्‍त सीईओ एन.एस.नरवरिया सहित अन्‍य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 
निरीक्षण के दौरान सीईओ श्री राज ने योजना के लाभार्थियों से संवाद करते हुए निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता का निरीक्षण करते हुए कार्य की पारदर्शिता और समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि हर पात्र हितग्राही को समय पर आवास उपलब्ध हो और योजना का लाभ पूर्णतः पारदर्शी तरीके से पहुंचे। उन्‍होंने प्रत्येक अपूर्ण आवास की कार्ययोजना बनाकर समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)