सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी के आज़ाद नगर लालमाटी क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक ई-रिक्शा ने 4 साल की बच्ची को टक्कर मार दी। इस हादसे में बच्ची के दाहिने पैर पर ई-रिक्शा का पहिया चढ़ गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। बच्ची का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
घटना 27 दिसंबर की शाम की है। पीड़िता की मां हिना बानो (32), निवासी आज़ाद नगर लालमाटी, ने बताया कि उनकी बेटी करीना बानो (4 वर्ष) घर के बाहर किराने की स्टॉल के पास सड़क पर खेल रही थी। इसी दौरान ई-रिक्शा चालक चांद खान ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बच्ची को टक्कर मार दी।
टक्कर से ई-रिक्शा का पहिया बच्ची के दाहिने पैर पर चढ़ गया। इस दौरान परचून की स्टाल को भी नुकसान पहुंचा। परिजनों ने आरोप लगाया है कि ई-रिक्शा चालक नशे की हालत में था।
हादसे के तुरंत बाद बच्ची को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी चालक चांद खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की आगे की जांच की जा रही है।