सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी में गुरुवार को वार्ड 31 की अशोक बिहार कॉलोनी में नगर पालिका में अस्थायी दैनिक वेतन भोगी लाइनमैन नरेश जाटव (पुत्र रमेशचंद्र जाटव, निवासी वार्ड 15 फतेहपुर) स्ट्रीट लाइट लगा रहे थे। उनके साथ हेल्पर कृष्णकांत सेन नसेनी पकड़े हुए थे।
इसी दौरान ऑटो चालक सोनू शर्मा ने नसेनी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से नरेश जाटव खंभे से नीचे गिर गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत घायल लाइनमैन को अस्पताल पहुंचाया।
पीड़ित के अनुसार, दुर्घटना के बाद आरोपी चालक ने पहले इलाज का खर्च उठाने का आश्वासन दिया था। हालांकि, बाद में उसने खर्च वहन करने से इनकार कर दिया। डॉक्टरों ने नरेश जाटव को आगे भी इलाज जारी रखने की सलाह दी है, लेकिन ऑटो चालक ने किसी भी प्रकार की सहायता देने से मना कर दिया है।
लाइनमैन नरेश जाटव ने पुलिस प्रशासन से आरोपी चालक के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने और अपनी सुरक्षा तय करने की अपील की है।