सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के दादौल गांव निवासी हरगोविंद आदिवासी ने एसपी से अपने 23 वर्षीय बेटे राहुल आदिवासी को गुजरात में बंधक बनाए जाने की शिकायत की है। उन्होंने ठेकेदार छोटू तिवारी पर युवकों को नौकरी का झांसा देकर मोरबी, गुजरात ले जाने और वहां बंधक बनाने का आरोप लगाया है।
शुक्रवार को हरगोविंद आदिवासी ने कहा, ठेकेदार छोटू तिवारी लगभग तीन महीने पहले उनके बेटे राहुल सहित 10 से 12 अन्य लोगों को रोजगार दिलाने के बहाने गुजरात ले गया था। वहां उन्हें एक टाइल्स फैक्ट्री में काम पर लगाया गया, जहां उनसे अधिक काम लिया गया लेकिन उचित मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया।
मजदूरों से की गई मारपीट
शिकायत में बताया गया है कि जब इन मजदूरों ने विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की गई, उनके मोबाइल फोन छीन लिए गए और उन्हें काम छोड़ने की अनुमति नहीं दी गई। हालांकि, राहुल के साथ गए अन्य सभी लोग किसी तरह वहां से छूटकर अपने घर लौट आए हैं।
बेटे को वापस लाने सौंपा आवेदन
राहुल अभी तक वापस नहीं आ पाया है। परिजनों ने बताया कि 5 दिसंबर को राहुल ने किसी अन्य व्यक्ति के फोन से कॉल कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने और उसे मुक्त कराने की गुहार लगाई थी।
हरगोविंद आदिवासी का कहना है कि उन्होंने ठेकेदार छोटू तिवारी से कई बार संपर्क किया, लेकिन ठेकेदार ने केवल आश्वासन दिया और बेटे को छुड़वाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
पिता ने एसपी से ठेकेदार के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने और उनके बेटे को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाने का आग्रह किया है।
पिता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनका बेटा जिस फैक्ट्री में बंधक है, वहां उसकी जान को खतरा हो सकता है। परिवार ने प्रशासन और पुलिस से न्याय और राहुल की सुरक्षित वापसी की उम्मीद जताई है।