एफआईआर न होने पर बजरंग दल का थाने में प्रदर्शन,शिवपुरी में नाबालिग से छेड़छाड़ पर हंगामा,डेढ़ घंटे बाद FIR

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी के फिजिकल थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज न होने से नाराज परिजनों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिजिकल थाने पर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर एसडीओपी संजय चतुर्वेदी भी मौके पर पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे के हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपी राजा खान के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसके बाद स्थिति शांत हुई।
पुलिस के अनुसार, फिजिकल थाना क्षेत्र निवासी 21 वर्षीय राजा खान पिछले तीन माह से पड़ोस में रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा को परेशान कर रहा था। पीड़िता ने बताया कि आरोपी रास्ते में उसकी बाइक रोककर बात करने का दबाव बनाता था। शुक्रवार शाम करीब 5 बजे जब छात्रा दुकान पर बिस्किट लेने गई, तो आरोपी ने टॉफी देने के बहाने अश्लील इशारे किए और उसे छत पर आने को कहा !
पीड़िता का भाई शुक्रवार रात ही थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचा था, लेकिन उसे सुबह मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया गया। शनिवार दोपहर तक एफआईआर दर्ज न होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और थाने पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी राजा खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 79, 11(i) और 12 के तहत मामला दर्ज किया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)