सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर नेशनल हाईवे-46 पर बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। हाईवे पर अचानक गाय आ जाने से तीन वाहन आपस में टकरा गए। यह पूरी घटना सड़क किनारे स्थित लाल होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब तीन बजे गुना से शिवपुरी की ओर जाने वाली लेन में लाल होटल के सामने अचानक एक गाय सड़क पर आ गई। कुछ वाहन चालकों ने सतर्कता दिखाते हुए गाय को बचाकर अपने वाहन निकाल लिए, लेकिन एक कार चालक के सामने गाय अचानक आ गई, जिससे उसने तेज ब्रेक लगा दिए।
कार के अचानक रुकने से पीछे से आ रही दूसरी कार उससे टकरा गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक आयशर ट्रक ने दूसरी कार को टक्कर मार दी। देखते ही देखते तीनों वाहन आपस में भिड़ गए और हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।
कार सवारों को मामूली चोटें
हादसे में दोनों कारें और आयशर ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए। राहत की बात यह रही कि कार सवारों को केवल मामूली चोटें आईं और कोई जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यदि पहली कार चालक ब्रेक लगाने के बजाय वाहन को मोड़ने का प्रयास करता, तो उसी समय ओवरटेक कर रहे ट्रक की चपेट में आ सकता था, जिससे हादसा कहीं ज्यादा गंभीर हो सकता था।
घटना की सूचना मिलते ही कोलारस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु कराया।
हाईवे पर पहले भी हो चुके हादसे
गौरतलब है कि कोलारस विधानसभा क्षेत्र से गुजरने वाले NH-46 पर आवारा मवेशियों की समस्या लगातार बनी हुई है। पहले भी इस मार्ग पर मवेशियों के कारण कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई गायों की मौत भी हुई है। इसके बावजूद ठोस व्यवस्था नहीं होने से हाईवे पर वाहन चालकों की जान जोखिम में बनी हुई है।