सागर शर्मा शिवपुरी: खबर शिवपुरी जिले में दिनांक 13.01.26 को फरियादी नरेन्द्र जाटव पुत्र भमराराम जाटव निवासी मुवारिकपुर नरवर थाना नरवर की रिपोर्ट पर अपहृता महिला उम्र 32 साल व उसके दो बच्चे उम्र 05, 07 साल को आरोपी जगतसिंह जाटव , पदम सिंह जाटव व एक अन्य व्यक्ति द्वारा अपहरण करने की रिपोर्ट पर थाना नरवर पर अपराध क्रमांक 07/26 धारा 137(2),140(3),3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया।
अपराध के संबंध में सोशल मीडिया पर अपहृता व उसके बच्चो को 03-04 व्यक्तियो द्वारा जबरन गाडी ने डालकर ले जाने वाली व्हीडियो वायरल हुआ था जिसमे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व एस.डी.ओ.पी. करैरा श्री आयुष जाखड़, एसडीओपी पिछोर श्री प्रशान्त शर्मा द्वारा उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये उक्त घटना की गंभीरता को देखते घटना स्थल के आसपास लगे कैमरों का अवलोकन किया मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तभी मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी जगतसिंह अपने साथियो के साथ अपहृता व उसके बच्चों को लेकर ग्राम पाडरखेड़ा जंगीपुर के तालाव के पास घेरकर बैठा हुआ है
उक्त सूचना पर त्वरित पुलिस टीम को रवाना किया गया व थाना गोपालपुर थाना बैराड को भी अवगत कराकर संबंधित थाने से टीम तैयार की बाद तीनों टीमों के द्वारा मुखविर के बताये स्थान पर पहुंच कर घेराबंदी कर अपहृता व उसके बच्चों को ग्राम पाडरखेड़ा जंगीपुर के तालाव के पास थाना गोपालपुर क्षेत्र से आरोपीगणों के कब्जे से मुक्त कराकर विधिवत दस्तयाव किया गया आरोपी जगतसिंह जाटव पुत्र हरचरण जाटव निवासी निजामपुर मगरोनी थाना नरवर व आरोपी शिवकुमार गुर्जर पुत्र बचन सिंह गुर्जर निवासी ग्राम भीकनपुर फतेहाबाद आगरा को गिरफ्तार किया गया व अन्य आरोपियो की तलाश जारी है गिरफ्तार आरोपीगण को सक्षम न्यायालय पेश किया जावेगा।
सराहनीय कार्यवाही :- निरीक्षक विनय यादव थाना प्रभारी नरवर, उनि प्रियंका शुक्ला, उनि धर्मेन्द्र शिवहरे थाना बैराड उनि विनोद यादव थाना गोपालपुर सउनि सउनि राधाकृष्ण बंजारा, सउनि राकेश यादव प्र.आर. 255 हरीकृष्ण यादव, प्र.आर. 201 सुनील भार्गव, आर. 248 भोले सिह, आर 874 प्रभजोत सिंह कंग, आर. 684 अजय गुर्जर, आर.952 गौरव जाट, आर.622 दीपक पुरोहित, आर. 778 रामवीर सिंह, आर 18 पवन पुरी, आर 400 परमाल सिंह, आर. 815 माधौ सिह, आर 100 अनिल चतुर्वेदी आर 914 अवधेश कुमार भारद्वाज आर, 784 गजेन्द्र जाटव आर. चालक 942 राजबहादुर सिंह चोकोटिया आर 832 तरुण थाना गोपालपुर, प्रआर 889 चालक दिलीप ओझा थाना गोपालपुर आर अतर सिंह रावत थाना बैराड आर सुनील बंसल बैराड आर अखिलेश धाकड थाना बैराड, प्रआर दुर्गाचरण थाना बैराड की सराहनीय भूमिका रही।