बदरवास पुलिस द्वारा एक साल से चैक बाऊंस प्रकरण में फरार वारंटी हरपाल यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में अधिक से अधिक वारंट तामील कराने हेतु समस्ते थाना प्रभारियों को दिये गये निर्देशो के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी कोलारस श्री संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बदरवास निरी. रोहित दुबे द्वारा थाना बदरवास पुलिस की टीम गठित की जाकर आरोपी माननीय जेएमएफसी महोदय कोलारस 109/25 में लगभग एक साल से फरार गिरफ्तारी वारंटी हरपाल यादव पुत्र भगवान सिंह यादव उम्र 28 साल निवासी ग्राम अखाई महादेव थाना बदरवास को आज दिनांक 14.01.2026 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय कोलारस पेश किया गया है।

उक्त आरोपी की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी निरी रोहित दुबे उनि रंगलाल मेर उनि नोवेल खेस सउनि राकेश शिवहरे सउनि सत्येन्द्र जादौन सउनि रघुवीर सिंह मखेनिया सउनि गोपाल बाबू आर सदन आर दर्शन आर थान सिंह आर चालक दीनू रघुवंशी की मुख्य भूमिका रही।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)