तब मैने आसपास व रिश्तेदारियो में तलाश किया परन्तु लड़की का कही कुछ पता नहीं चला मेरी लडकी की उम्र 16 साल है जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति फुसलाकर ले गया है, उक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 2/26 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।प्रकरण महिला संबंधी होकर संवेदन शील होने से तत्काल टीम गठित कर अपहर्ता की तलाश की गई एवं दिनांक 07.01.26 को ही केवल 24 घंटे के भीतर ही अपहर्ता को दस्तयाब किया गया एवम् वैधानिक कार्रवाई की गई ।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विनय यादव थाना प्रभारी नस्वर एवं उनि. प्रियंका शुक्ला चौकी प्रभारी मगरौनी, सउनि. दिनेश यादव, प्रआर 603 भूपेन्द्र गुप्ता, प्रआर 390 भपेन्द्र सिंह, आर. 100 अनिल चतुर्वेदी, आर. 582 रविन्द्र भास्कर, आर. 483 राघवेन्द्र तोमर, आर. 944 सचिन की विशेष भूमिका रही है।