चौकी मगरौनी थाना नरवर पुलिस द्वारा 02/26 धारा 137(2) बीएनएस मे अपह्रत नाबालिग बालिका को 24 घण्टे के अन्दर सुरक्षित दस्तयाब किया गया

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. करैरा श्री आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में चौकी मगरौनी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06/01/26 को फरियादी उम्र 40 साल निवासी सरकारी स्कूल के पास पनघटा मगरौनी थाना नरवर ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 05.01.26 को सुबह 10.00 बजे मेरी बड़ी बेटी स्कूल मे प्रैक्टिकल की परीक्षा देने का कहकर घर से चली गयी थी स्कूल से सूचना आयी गुडिया स्कूल नहीं गई है

तब मैने आसपास व रिश्तेदारियो में तलाश किया परन्तु लड़की का कही कुछ पता नहीं चला मेरी लडकी की उम्र 16 साल है जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति फुसलाकर ले गया है, उक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 2/26 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।प्रकरण महिला संबंधी होकर संवेदन शील होने से तत्काल टीम गठित कर अपहर्ता की तलाश की गई एवं दिनांक 07.01.26 को ही केवल 24 घंटे के भीतर ही अपहर्ता को दस्तयाब किया गया एवम् वैधानिक कार्रवाई की गई ।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विनय यादव थाना प्रभारी नस्वर एवं उनि. प्रियंका शुक्ला चौकी प्रभारी मगरौनी, सउनि. दिनेश यादव, प्रआर 603 भूपेन्द्र गुप्ता, प्रआर 390 भपेन्द्र सिंह, आर. 100 अनिल चतुर्वेदी, आर. 582 रविन्द्र भास्कर, आर. 483 राघवेन्द्र तोमर, आर. 944 सचिन की विशेष भूमिका रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)