खनिज अधिकारी रामसिंह उईके और प्रभारी खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास अपनी टीम के साथ ग्राम दबरासानी पहुंचे। निरीक्षण के दौरान नदी में अवैध रेत उत्खनन में उपयोग की जा रही एक पनडुब्बी मिली। मौके पर कुछ लोग पनडुब्बी को नदी से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन खनिज दल को देखकर वे फरार हो गए।
खनिज विभाग ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से पनडुब्बी के मालिक के बारे में जानकारी ली, लेकिन किसी ने भी इसका स्वामित्व स्वीकार नहीं किया। इसके बाद अज्ञात मालिक की पनडुब्बी को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। टीम को पनडुब्बी से करीब 20 से 25 मीटर की दूरी पर रेत के दो अलग-अलग ढेर भी मिले। इनमें लगभग 100 घन मीटर और 60 घन मीटर, कुल 160 घन मीटर अवैध रेत जब्त की गई।
प्रभारी खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास ने बताया कि अवैध उत्खनन में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी करैरा तहसील के ग्राम मछावली में इसी तरह की कार्रवाई की गई थी, जहां अवैध उत्खनन में इस्तेमाल हो रही पनडुब्बी को नष्ट कर 80 घन मीटर रेत जब्त की गई थी।