थाना सुभाषपुरा पुलिस द्वारा अपराध क्र. 03/2026 धारा 137(2) बीएनएस मे नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर ले जाने वाले आरोपी को 24 घंटे मे किया गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले में दिनांक 08.01.2026 को ग्राम इमलिया के आदिवासी फरियादी द्वारा अपनी नाबालिग लड़की उम्र 15 साल निवासी ग्राम इमलिया थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी के आरोपी हृदेश आदिवासी निवासी सेंवड़ा के द्वारा बहला फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट की थी

जिस पर से थाना सुभाषपुरा पर अपराध क्र. 03/2026 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के द्वारा नाबालिक बालक बालिकाओं के गुमने/अपहरण मामलों मे तत्परता से कार्यवाही कर जल्द से जल्द नाबालिगों को दस्तयाब करने व आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये गिरफ्तारी करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिये गये हैं ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि राजीव दुबे द्वारा अपराध मे अपह्रत नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया गया एवं आरोपी हृदेश आदिवासी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई ।

पुलिस टीम के द्वारा आरोपी के मिलने के संबंधित स्थानों का पता कर दबिश दी गई, जिसमें आरोपी हृदेश आदिवासी पुत्र मलखान सिंह उम्र 18 साल निवासी ग्राम सेवंडा थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी को 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार किए गये आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से जेल वारंट जारी होने से आरोपी को जेल दाखिल किया गया ।

उक्त बालिका को ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि राजीव दुबे , सउनि जयनारायण सिंह , प्रआर0 96 अतिबल सिंह की विशेष भूमिका रही है ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)