थाना कोतवाली पुलिस व्दारा ग्राम रातौर के सार्वजनिक क्षेत्र मे उत्पात कर आमजन को भयभीत करने वाले 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये जेल भेजा

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाल पार्क, आमजनो के घूमने कि लिये बने स्थानो एवं सार्वजनिक स्थानो पर पुलिस बल उपलब्ध कराने एवं आमजन को कोई परेशानी न हो इस हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के व्दारा निर्देशित किया गया है, जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड व्दारा ऐसे स्थलों पर बल लगाया गया एवं दिनांक 07.01.26 को सूचना मिली कि ग्राम रातौर में कुछ व्यक्ति उत्पात कर रहे हैं जो तत्काल ही पुलिस टीम व्दारा दबिश दी गयी जो मौके पर 

1. मनोज धाकड पुत्र रामगोपाल धाकड उम्र 43 साल

 2. पंकज धाकड पुत्र मनोज धाकड 

3. राजेश धाकड पुत्र चम्पालाल धाकड

 4. रवि धाकड पुत्र सिन्धू धाकड उम्र 22 साल नि0 गण रातौर के उत्पात करते मिले जिससे लोगों में भय का वातावरण उत्पन्न हुआ जो उक्त व्यक्तियों को तत्काल ही इस्त.क्र. 02,03,04,05/26 धारा 170,126/135(3) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया एवं आरोपीगण को माननीय न्यायालय पेश किया गया । थाना कोतवाली पुलिस व्दारा सार्वजनिक क्षेत्रो व आमजनो के घूमने वाले स्थल पार्को व मुख्य चौराहो पर लगातार पुलिस बल तैनात किया जाकर असामाजिक तत्वो के विरुध्द कार्यवाही की जा रही है जो निरंतर जारी रहेगी।

सराहनीय भूमिकाः. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक कृपाल सिंह राठौड, उनि. सुमित शर्मा, प्र.आर. 797 संतोष वैस, प्र.आर. 335 महेश भास्कर, प्र.आर. 152 जयकिशन राणा, प्र.आर. 342 मोहन चौहान, प्र0आर0 686 मनीष पचौरी, आर. 803 बृजेश जादौन, आर0 1032 अजय यादव, आर0 767 अजीत राजावत की विशेष भूमिका रही।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)