चौकी मगरौनी थाना नरवर पुलिस द्वारा 7 पेटी अवैध देशी शराब मय मोटर सायकल कुल कीमती करीब 57,000 रूपए को जप्त कर आरोपी सोनू परिहार को गिरफ्तार किया गया व आरोपी को न्यायालय पेश किया

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध शराव की धरपकड़ के तहत अभियान स्तर पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देशों के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. करैरा श्री आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन चौकी मगरौनी थाना नरवर द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 07 पैटी अवैध देशी शराब मय मोटर सायकल के जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।दिनांक 7.1.26 को मुख्विर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटर सायकल एच. एफ डीलक्स MP33-ZC-6920 पर थैलो में देशी मदिरा प्लेन रखकर खोडन रोड से मगरौनी तरफ आ रहा है,

मुखविर की सूचना से हमराही फोर्स को अवगत कराया वाद हमराही फोर्स को साथ लेकर मुखविर के वताये हुलिये के व्यक्ति की तस्दीक हेतु खोडन रोड पर पहुंचे तो मुखविर के वताये हुलिये का एक व्यक्ति मो.सा. एच.एफ डीलक्स MP33-ZC-6920 दिखा जिस पर तीन नीले रंग की थैले बंधे हुए थे जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेरकर पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सोनू पुत्र रघुवीर परिहार (ठाकूर) उम्र 35 साल निवासी ग्राम भदाई चौकी मगरौनी थाना नरवर का होना बताया, थेलों को खोलकर देखा तो कुल 330 क्वार्टर (मात्रा 59 लीटर 400 मिली. करीब) अवैध शराब मिली जिसे रखने एवं परिवहन करने के संबंध में लायसेंस चाहा तो नहीं होना बताया, बाद आरोपी का कृत्य थारा 34(2), आवकारी एक्ट के तहत दण्डनीय होने से आरोपी के कब्जे से (01). एक मो.सा. एफएफ डीलक्स MP33-ZC-6920 कीमती करीब 30,000 रू (02.) तीन नीले रंग के थैले जिनमे कुल 330 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन के मात्रा (मात्रा 59 लीटर 400 मि.ली. करीब) कीमती करीब 27,000 रूपए कुल कीमत करीब 57,000 रूपए विधिवत जप्त किये गये । अपराध मे गिरफ्तार आरोपी को आज दिनांक 8.1.26 को माननीय न्यायालय करैरा शिवपुरी पेश किया गया ।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विनय यादव थाना प्रभारी नरवर एवं उनि. प्रियंका शुक्ला चौकी प्रभारी मगरौनी, सउनि. दिनेश यादव, प्रआर 603 भूपेन्द्र गुप्ता, प्रआर 390 भपेन्द्र सिंह, प्रआर 201 सुनील भार्गव, आर. 100 अनिल चतुर्वेदी, आर. रामवीर बघेल, आर. प्रभुजोत, आर राजबहादुर चौकोटिया, आर भोला राजावत, आर. 582 रविन्द्र भास्कर, आर. 483 राघवेन्द्र तोमर, की विशेष भूमिका रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)