उक्त रिपोर्ट से थाना बदरवास पर अप.क्र. 06/2026 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया ।पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के बिरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये हैं, जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी कोलारस श्री संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बदरवास निरी. रोहित दुबे द्वारा थाना बदरवास की पुलिस टीम गठित कर दिनांक 07.01.26 आरोपीगण काला आदिवासी निवासी कुम्हरौआ चुर तथा खुशाल जाटव निवासी मांगरोल से चोरी गई 5 होसपावर की पनडुब्बी मोटर कीमती 12000 रूपये की जप्त कर आरोपीगण के विरूध्द विधिवत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी निरी. रोहित दुबे, सउनि राकेश शिवहरे, सउनि जगदीश पाराशर, सउनि गोपाल बाबू प्रआर गोविन्द सिंह, प्रआर गजेन्द्र परिहार, आर. अनीत कुमार, आर. थानसिंह, आर. राजकुमार की मुख्य भूमिका रही।