शिवपुरी में बिजली के करंट से 10 भेड़ों की मौतः 5 घायल, पशुपालक को 2 लाख का नुकसान; मामला दर्ज

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम माढा गणेशखेड़ा में बिजली के करंट से 10 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 5 भेड़ें गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे से पशुपालक को करीब 2 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम अटलपुर निवासी घाशीराम पुत्र सोमा पाल (50) 5 जनवरी की रविवार देर रात करीब 2 बजे अपनी टपरिया में झाड़ू लगा रहे थे। उनकी भेड़ें टपरिया के बाहर खड़ी थीं।

इसी दौरान अचानक भेड़ों के चिल्लाने की आवाज आई। बाहर निकलकर देखने पर पता चला कि टपरिया के पास लगे बिजली के खंभे पर गिल्टोरा पाइप लाइन का इंसुलेटर बस्ट हो गया था, जिससे जमीन पर करंट फैल गया।

करंट फैलने के कारण 10 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई और 5 भेड़ें गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के समय देवी सिंह जाटव और राज्नु आदिवासी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने बिजली का करंट बंद करवाने में मदद की।

पीड़ित की सूचना पर रन्नौद थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई दशरथ सिंह राजपूत को सौंपी गई है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)