पुलिया से नीचे खेत में गिरी, 7 घायल, दो की हालत गंभीर:कोलारस में तेज रफ्तार कार पलटी

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत भड़ौता रोड पर सोमवार को एक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे खेत में जा गिरी। इस दुर्घटना में कार में सवार करीब 10 लोगों में से 7-8 लोग घायल हो गए।

हादसे में नीतू (28) और नंदलाल आदिवासी (50) को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, चालक किशन (30) और सुरजीत (10) सहित 2-3 अन्य लोगों को मामूली चोटें लगी हैं।

दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। इसी दौरान मौके से गुजर रहे समाजसेवी कल्याण सिंह दांगी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला।

कल्याण सिंह दांगी ने तत्काल एक वाहन रुकवाकर सभी घायलों को कोलारस अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने स्वयं साथ रहकर घायलों का इलाज शुरू करवाया। गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों का उपचार जारी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)