थाना दिनारा पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये शिव होटल हाइवे रोड थनरा पर दबिश देकर आरोपी राज यादव के कब्जे से कुल 119.640 लीटर शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया एवं न्यायालय पेश किया गया

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले मे शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये अवैध एवं जहरीली शराब के क्रय विक्रय करने वालों व अवैध गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने एवं जीरो टोलरेंस अपनाने के निर्देश दिये गये हैं।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा दिये निर्देशों के पालन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा श्री आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरूद्द अभियान चलाया जाकर कार्यवाही की जा रही है, दिनांक 01.01.2026 को दिनारा पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए शिव होटल हाइवे रोड थनरा पर दबिश देकर आरोपी राज यादव पुत्र धर्मेन्द्र यादव उम्र 19 साल निवासी खडपुरा थाना करैरा जिला शिवपुरी के कब्जे से 11 पेटी देशी मदिरा प्लेन प्रत्येक पेटी में 180 ML के 50-50 क्वाटर, 01 पेटी में अग्रेजी ओल्ट मोंक 3एक्स रम के 48 क्वाटर प्रत्येक क्वाटर 180 ML अग्रेजी शराब का तथा एक पेटी बोल्ट कंपनी की कैन कुल 24 कैन प्रत्येक कैन में 500 ML बीयर भरी हुई है कुल 119.640 बल्क लीटर अग्रेजी, वीयर व देशी शराब कुल कीमती 56760 रूपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।आरोपी के विरूद्ध थाना दिनारा पर अपराध क्रमांक 01/2026 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी दिनारा उनि रविन्द्र कुशवाह, चौकी प्रभारी थनरा उनि रामानंद पचौरी, प्रआर हिमांशू चतुर्वेदी, आर० शिवम यादव, आर० पवन राठौर, आर० दीपक मांझी की सरहानीय भूमिका रही।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)