हाईवे जाम के चलते सर्विस लाइन से गुजर रहे थे वाहन, कोलारस में एनएच-46 पर कार-बाइक की भिड़ंत, युवक की मौत,एक गंभीर घायल

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में एनएच-46 पर गुरुवार रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना ओवरब्रिज के नीचे सर्विस लाइन और भड़ौता रोड की क्रॉसिंग पर हुई।

जानकारी के अनुसार, बेरसिया निवासी प्रहलाद आदिवासी और मोहर सिंह बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान सर्विस लाइन से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रहलाद आदिवासी की मौके पर ही मौत हो गई। मोहर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

हाईवे पर जाम के कारण हादसा

यह हादसा हाईवे पर बने जाम के हालातों के चलते हुआ। बुधवार रात भड़ौता ओवरब्रिज पर एक बस और ट्रक की भिड़ंत के बाद सड़क की खराब स्थिति और लगातार जाम के कारण कई छोटे वाहन हाईवे के नीचे की सर्विस लाइन का उपयोग कर रहे थे।

घटना की सूचना मिलते ही कोलारस थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराकर मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)