ग्वालियर में पकड़े गए 2 वाहन चोर, बोले- व्यापार शुरू करने के पैसे नहीं थे:बिजनेसमैन बनने का सपना... नाबालिग छात्रों ने चुराईं 8 गाड़ियां

Nikk Pandit
0

पुलिस ने नाबालिग चोरों से 8 गाड़ियां बरामद की है।

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर ग्वालियर में पुलिस के हाथ दो शातिर वाहन चोर लगे हैं। वह दोनों नाबालिग हैं और स्कूली छात्र हैं। पिछले कुछ दिनों से ये पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे। पुलिस ने पूछताछ के बाद इनसे आठ दोपहिया वाहन बरामद किए हैं।

नाबालिग चोरों ने पुलिस को बताया कि वे आगे चलकर बिजनेसमैन बनना चाहते हैं, लेकिन व्यापार शुरू करने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। इसलिए उन्होंने पहले वाहन चोरी कर पैसे जुटाने और फिर बिजनेस शुरू करने की योजना बनाई। पुलिस ने लाल टिपारा इलाके में हुई वाहन चोरी की घटनाओं के CCTV फुटेज के आधार पर उनकी पहचान कर उन्हें पकड़ा। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

टिपारा गौशाला पर घेराबंदी कर पकड़ा

एएसपी अनु बेनीवाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मुरार इलाके में लगातार बाइक चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों पर मुरार थाना प्रभारी मैना पटेल को चोरों को पकड़ने के निर्देश दिए गए। इसके बाद एसआई संतोष यादव को चोरों को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

पुलिस ने उन स्थानों के CCTV फुटेज खंगाले, जहां बाइक चोरी की घटनाएं हुई थीं। मुरार थाना क्षेत्र में लगे जनभागीदारी कैमरों की जांच के दौरान दो स्थानों पर दो संदिग्ध चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए कैद हुए।

इसके बाद प्रधान आरक्षक दर्शन सिंह और आरक्षक संजय गुर्जर को उनकी तलाश की जिम्मेदारी दी गई। करीब तीन दिनों की निगरानी के बाद रविवार को दोनों संदिग्ध लाल टिपारा गौशाला के पास नजर आए, जहां पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।

पैसे की कमी के कारण शॉर्टकट अपनाया

पुलिस पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए दोनों वाहन चोरों की उम्र 16 और 17 साल है। इनमें से एक दसवीं और दूसरा 11वीं कक्षा का छात्र है। पढ़ाई के साथ-साथ वे वाहन चोरी करने लगे थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अपने महंगे शौक पूरे करना चाहते थे और आगे चलकर देश का बड़ा बिजनेसमैन बनना चाहते हैं, लेकिन पैसे की कमी के कारण उन्होंने शॉर्टकट अपनाया।

ग्वालियर-शिवपुरी से चोरी की आठ बाइक

पुलिस ने बाल अपचारियों से पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने अब तक आठ बाइक चोरी की हैं, जिनमें सात ग्वालियर और एक शिवपुरी से चोरी की गई है। दोनों एक ही स्कूल के छात्र हैं और वहीं उनकी दोस्ती हुई थी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)