शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व से सटे इलाकों में एक बार फिर बाघिन की मौजूदगी ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। रविवार को झांसी रोड स्थित सुरवाया क्षेत्र के सरदारपुर गांव में एमटी-6 बाघिन खेतों में घूमती नजर आई, जिससे आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है।
इस दौरान एक ग्रामीण ने अपने मोबाइल से बाघिन का वीडियो बना लिया। यह वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में बाघिन को खुले खेतों में विचरण करते देखा जा सकता है।
ग्रामीणों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से बाघ और बाघिन लगातार जंगल से बाहर निकलकर आबादी वाले क्षेत्रों में दिखाई दे रहे हैं। क्षेत्र में पहले भी बाघिन के हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसके कारण लोग काफी सहमे हुए हैं।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बाघों की आवाजाही बढ़ने के बावजूद वन विभाग द्वारा सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने वन विभाग से निगरानी बढ़ाने और गांवों के आसपास नियमित गश्त की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।