आरोप- धोखाधड़ी कर खाते से 25 लाख रुपए निकाले:शिवपुरी जिले में SBI कियोस्क संचालक ने 50 ग्रामीणों को ठगाःएसपी से शिकायत

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा क्षेत्र में एसबीआई कियोस्क संचालक और उसके सहयोगियों पर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। आरोप है कि कियोस्क संचालकों ने 50 से अधिक ग्रामीणों के खातों से 25 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की है। मंगलवार को कई पीड़ित ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

पीड़ित ममता कुशवाह ने बताया कि उनका खाता भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा, गुरुद्वारा चौक शिवपुरी से जुड़ा है। वे सतनवाड़ा कला स्थित एसबीआई कियोस्क से लेनदेन करती थीं। बैंक स्टेटमेंट निकलवाने पर सामने आया कि पासबुक में कम राशि दर्ज की गई, जबकि बैंक सर्वर से अधिक रकम निकाल ली गई। उनके खाते से 31,910 रुपए की हेराफेरी हुई, जिसमें लाड़ली बहना योजना और एलपीजी सब्सिडी की राशि भी शामिल है।

एफडी के नाम पर फर्जी रसीदें थमाईं

एक अन्य पीड़िता रजनी कुशवाह ने शिकायत में बताया कि कियोस्क संचालक ने उनसे 1,00,000 रुपए लिए और चार फर्जी एफडी की रसीदें दीं। मुख्य शाखा में जांच कराने पर पता चला कि कोई एफडी दर्ज नहीं है। बैंक अधिकारियों ने पुष्टि की कि दी गई सभी एफडी रसीदें पूरी तरह फर्जी हैं।

एक बुजुर्ग ने शिकायत में बताया कि अगले महीने उनकी दो बेटियों की शादी है। उन्होंने बकरियां बेचकर 2.5 लाख रुपए बैंक खाते में जमा किए थे, लेकिन कियोस्क संचालकों ने वह पूरी राशि हड़प ली।

ग्रामीणों का आरोप है कि कियोस्क कागजों में किसी और के नाम पर पंजीकृत है, जबकि इसका संचालन अजय खटीक और उसके सहयोगियों द्वारा किया जा रहा था। इसी का फायदा उठाकर वे लंबे समय से ग्रामीणों को ठगी का शिकार बना रहे थे।

रकम वापस दिलाने एसपी से गुहार

पीड़ितों ने एसपी को दिए आवेदन में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना और अमानत में खयानत की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने, कियोस्क की बैंक आईडी तत्काल निरस्त कराने और हड़पी गई रकम की वापसी की मांग की है।

सतनबाड़ा थाना प्रभारी सुनील राजपूत का कहना है, कई शिकायतें थाने में आई हैं। अभी ओर भी शिकायतें आ रही हैं। एक-दो दिन में सभी शिकायतकर्ताओं के बयानों के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)