मोड़ पर बिगड़ा संतुलन,भदरोनी रोड पर बैराड़ थाना प्रभारी की स्कॉर्पियो पलटी:राहगीरों की मदद से बची जान

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के पोहरी अनुभाग के भदरोनी रोड पर मंगलवार को एक सड़क हादसा होते-होते टल गया। बैराड़ थाना प्रभारी सुरेश चंद शर्मा की स्कॉर्पियो कार सड़क के एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई।

यह घटना उस समय हुई जब कार एक मोड़ से गुजर रही थी। वाहन तेज रफ्तार में नहीं था, लेकिन मोड़ पर संतुलन बिगड़ने के कारण वह सड़क किनारे पलट गई।

दुर्घटना के तुरंत बाद मौके से गुजर रहे राहगीरों ने तत्परता दिखाई। उन्होंने पलटी हुई स्कॉर्पियो से थाना प्रभारी सुरेश चंद शर्मा और वाहन चालक सोनेराम को सुरक्षित बाहर निकाला। राहगीरों की सूझबूझ से किसी बड़ी अनहोनी से बचाव हो सका।

हादसे के बाद दोनों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है। फिलहाल दोनों खतरे से बाहर हैं।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि भदरोनी रोड के मोड़ पर वाहन का संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ। पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)