नए साल पर 28 लाख के फोन वापस मालिकों को मिले:शिवपुरी पुलिस ने लौटाए 150 गुम-चोरी मोबाइल

Nikk Pandit
0
                   गुम-चोरी मोबाइल फोन बांटे

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले में नववर्ष के अवसर पर पुलिस ने आमजन को बड़ी सौगात दी है। शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित कार्यक्रम में शिवपुरी पुलिस ने करीब 28 लाख रुपये मूल्य के 150 गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को वापस लौटाए। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले मौजूद रहे।

पुलिस कंट्रोल रूम में वापस किया मोबाइल

शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में मोबाइल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस ने साइबर सेल की मदद से ट्रेस किए गए गुम और चोरी हुए मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे। मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी।

तीन दिन पहले गुम हुआ मोबाइल भी मिला वापस

कार्यक्रम में दिव्या अग्रवाल नामक महिला को भी उनका मोबाइल लौटाया गया। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले शहर में उनका मोबाइल गुम हो गया था, जिसके बाद उन्होंने तुरंत साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी। मोबाइल वापस मिलने पर उन्होंने पुलिस की तत्परता की प्रशंसा की।

150 मोबाइल लौटाए वापस लौटाए गए

होली पर गुम हुआ मोबाइल भी नववर्ष पर मिला

इसी तरह मनोज कुमार दीक्षित का मोबाइल होली के समय गुम हो गया था। नववर्ष के मौके पर पुलिस ने उनका मोबाइल भी लौटाया। मनोज ने कहा कि उन्हें भरोसा नहीं था कि महीनों बाद उनका फोन वापस मिलेगा। वहीं अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों ने शिवपुरी पुलिस और साइबर टीम की सराहना की। कई लोगों ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका फोन वापस मिल पाएगा।

एसपी बोले- अभियान लगातार जारी रहेगा

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि साइबर टीम लगातार गुम और चोरी हुए मोबाइलों की ट्रेसिंग कर रही है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष करीब एक करोड़ रुपए मूल्य के 700 मोबाइल मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों से बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए गए थे।

इस साल की शुरुआत में ही 150 मोबाइल लौटाए

एसपी राठौड़ ने बताया कि नए साल की शुरुआत में ही 28 लाख रुपए मूल्य के 150 मोबाइल बरामद कर लौटाए गए हैं। यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी का मोबाइल गुम या चोरी हो जाए तो वे तुरंत नजदीकी थाना या साइबर शाखा में शिकायत दर्ज कराएं, जिससे समय रहते कार्रवाई कर मोबाइल वापस दिलाने में मदद मिल सके।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)