मंदिर से लौटते वक्त झपटा मंगलसूत्र
ग्राम आसपुर निवासी जूली लोधी पत्नी लोकपाल लोधी नए साल के अवसर पर धाय महादेव मंदिर दर्शन के लिए आई थीं। दोपहर करीब 1:30 बजे जब वह दर्शन कर वापस लौट रही थीं, तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने अचानक उनके गले से एक तोला वजनी सोने का मंगलसूत्र झपट लिया।
मौके से फरार हुए बदमाश
वारदात के बाद दोनों आरोपी तेजी से मौके से फरार हो गए। घटना के समय आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिससे बदमाश आसानी से भाग निकले। हालांकि महिला ने चांदी के आभूषण भी पहन रखे थे, लेकिन बदमाशों ने केवल मंगलसूत्र को ही निशाना बनाया।
CCTV फुटेज बना अहम सबूत
घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में दोनों बदमाश बाइक सहित साफ दिखाई दे रहे हैं। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने और उनकी तलाश में जुट गई है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद पीड़िता ने अपने पति को सूचना दी, जिसके बाद दोनों खोड़ चौकी पहुंचे और लूट की शिकायत दर्ज कराई। खोड़ चौकी प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया कि मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
श्रद्धालुओं में दहशत
नए साल के दिन मंदिर क्षेत्र के पास हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल है। लोगों ने मंदिर और आसपास के इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।