शिवपुरी में 40 मिनट में अतिक्रमण हटा तो कलेक्टर-एसडीएम के लिए ताली बजवाई:सिंधिया बोले- मेरे यहां देर हो सकती है, अंधेर नहीं

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के गोराटीला में 5 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र के उद्घाटन समारोह में शनिवार को एक अप्रत्याशित घटना हुई। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष खेल मैदान पर हुए अतिक्रमण की शिकायत की।

इस शिकायत पर मंत्री सिंधिया ने मंच से ही कहा कि उन्हें खेल मैदान पर कब्जे की जानकारी पहले ही मिल चुकी थी और कलेक्टर को एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि, कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने मंच पर घोषणा की कि खेल मैदान से अतिक्रमण पहले ही हटा दिया गया है।

ग्राम टीलाकला के 11.00 हेक्टेयर खेल मैदान की भूमि से हटाया गया।

कलेक्टर-एसडीएम को मंच पर बुलाया, सराहना की यह सुनकर केंद्रीय मंत्री ने कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी और एसडीएम अनूप श्रीवास्तव को मंच पर बुलाया और उनकी सराहना की। मंत्री ने कहा कि प्रशासन ने मात्र 40 मिनट में अतिक्रमण हटाकर यह सिद्ध कर दिया है कि जनता की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाती है।

सिंधिया ने मंच से कहा, "मेरे यहां देर हो सकती है, अंधेर नहीं हो सकता। मेरे यहां अन्याय नहीं हो सकता। आपका रक्षक, आपका पहरेदार, आपका सैनिक आपके साथ खड़ा है और आपको विकास व प्रगति की राह पर ले जाएगा।"

जानकारी के अनुसार, अतिक्रमण ग्राम टीलाकला के 11.00 हेक्टेयर खेल मैदान की भूमि से हटाया गया। इस भूमि पर दानसिंह/बिससी, भरत और भूरा ने कब्जा कर रखा था। ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से खेल मैदान अतिक्रमण मुक्त हो गया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)