सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले में दिनांक 01.01.2025 को फरियादिया द्वारा अपनी नाबालिक लड़की उम्र 15 साल 09 माह के घर से करैरा कोचिंग जाते समय गुम हो जाने के संबध में थाना दिनारा पर रिपोर्ट की थी ।
उपरोक्त रिपोर्ट पर से थाना दिनारा पर अपराध क्रमांक 02/2026 धारा 137 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया ।पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के द्वारा नाबालिक बालक बालिकाओं के गुमने/अपहरण मामलों मे तत्परता से कार्यवाही कर जल्द से जल्द नाबालिगों को दस्तयाब करने व आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये गिरफ्तारी करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिये गये हैं ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी अनुभाग करैरा डा. श्री आयुष जाखड के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिनारा द्वारा नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने हेतु पुलिस टीम बनाकर तलाश की गयी ।
दिनारा पुलिस द्वारा आज दिनांक 10.01.2026 को अपराध क्रमांक 02/2026 मे अपहृत नाबालिग बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दिनारा उनि रविन्द्र सिंह कुशवाह, चौकी प्रभारी थनरा उनि रामानंद पचौरी, सउनि सुल्तान सिंह, आर. दीपक मांझी, आर. पवन राठौर, म.आर. पूजा प्रजापति, सैनिक सुरेन्द्र यादव की सरहानीय भूमिका रही ।