सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के करैरा क्षेत्र में आबकारी विभाग ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हाथ भट्टी शराब और गुड़ लाहन जब्त की है। यह कार्रवाई कलेक्टर रविन्द्र चौधरी और उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता ग्वालियर संदीप शर्मा के निर्देशन में की गई। मौके से 446 लीटर अवैध शराब बरामद की गई, जबकि हजारों किलो गुड़ लाहन को नष्ट किया गया।
कलेक्टर व उपायुक्त के निर्देश पर कार्रवाई
अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए कलेक्टर रविन्द्र चौधरी और उपायुक्त आबकारी संदीप शर्मा के निर्देश पर जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में करैरा वृत्त में यह बड़ी कार्रवाई की गई। जिला आबकारी अधिकारी शुभम दांगोड़े के नेतृत्व में करैरा वृत्त में विशेष टीम गठित की गई, जिसने क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार की सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की।
हाईवे किनारे कंजर ढेरे पर दी दबिश
वृत्त प्रभारी गौरव कुमार कोल के नेतृत्व में आबकारी टीम ने करैरा क्षेत्र के टीला रोड स्थित हाईवे के पास एक कंजर ढेरे पर दबिश दी। कार्रवाई पूरी तरह गोपनीय रखी गई थी। दबिश के दौरान मौके से दर्जनों ड्रमों में भरी कच्ची हाथ भट्टी शराब बरामद की गई। इसके साथ ही भारी मात्रा में गुड़ लाहन भी मौके पर मिला।
446 लीटर अवैध शराब जब्त
कार्रवाई में कुल 446 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब जब्त की गई। शराब अवैध रूप से तैयार की जा रही थी और इसके विक्रय की तैयारी की जा रही थी। आबकारी विभाग ने 8450 किलोग्राम गुड़ लाहन के नमूने लेकर उसे नियमानुसार मौके पर ही नष्ट कर दिया, ताकि दोबारा इसका उपयोग न हो सके।
करीब 11 लाख रुपए का आंकलन
जब्त और नष्ट की गई सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 10 लाख 96 हजार रुपये आंका गया है, जिससे अवैध शराब कारोबारियों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। इस कार्रवाई के तहत आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के अंतर्गत कुल 11 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। आगे की जांच जारी है।
कार्रवाई में इन अधिकारियों का रहा योगदान
कार्रवाई में वृत्त प्रभारी गौरव कुमार कोल के साथ आबकारी उपनिरीक्षक राहुल गुप्ता, लोकेश बेवारिया, आरक्षक गिर्राज सतीश, डोंगर सिंह, रितिक, सैनिक श्रीमती सुमन, रितु और दिलीप की अहम भूमिका रही। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि नशीले पदार्थों और अवैध शराब कारोबार के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार और सख्ती से जारी रहेगा।