पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों की पहचान और राशि वसूली की मांग की:शिवपुरी में महिला के बैंक खाते से ₹36,810 की ठगी

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के कालामढ़ गांव में एक महिला के बैंक खाते से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता रामबाई राठौर ने शनिवार को शिवपुरी पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर बताया है कि उनके भारतीय डाक विभाग के खाते से कुल 36,810 रुपए की धोखाधड़ी की गई है।

रामबाई राठौर के अनुसार, उनका डाकघर खाता बैराड़ शाखा में संचालित है। 2 जनवरी 2026 को उनके खाते से दो बार में 15,951 रुपए और 20,859 रुपए निकाल लिए गए। जब उन्होंने खाते का स्टेटमेंट निकलवाया, तो पता चला कि यह राशि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन माध्यम से निकाली गई है, जिसमें 'स्वीगी' का उल्लेख है।

पीड़िता रामबाई राठौर ने बताया कि वह गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती हैं और मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करती हैं। इस ठगी के कारण उन्हें गंभीर आर्थिक नुकसान हुआ है।

महिला ने पुलिस अधीक्षक से मांग की कि आरोपियों की पहचान कर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। साथ ही, ठगी की गई पूरी राशि बरामद कर उनके खाते में वापस कराई जाए।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)