पारा 5 डिग्री पहुंचा, शीतलहर के बीच शिक्षकों को आना होगा स्कूल:शिवपुरी में नर्सरी से 8वीं तक 2 दिन की छुट्टी

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी में कड़ाके की ठंड और लगातार गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) के आदेशानुसार, जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 7 और 8 जनवरी 2026 को छुट्टी रहेगी। यह फैसला बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है, क्योंकि जिले का न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

रात का पारा 5 डिग्री

बीती रात शिवपुरी का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके एक रात पहले यह 6 डिग्री था, यानी 24 घंटे में तापमान में एक डिग्री की गिरावट आई है। वहीं, दिन का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा।

कोहरे से थोड़ी राहत

बुधवार को जिलेवासियों को घने कोहरे से थोड़ी राहत जरूर मिली। रात से सुबह तक हल्का कोहरा छाया रहा, जो सुबह करीब 8 बजे तक पूरी तरह छंट गया। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल कोहरे से राहत मिल सकती है, लेकिन आने वाले दिनों में सर्दी का असर और तेज होने की संभावना है।

शिक्षकों की छुट्टी नहीं, परीक्षाएं अपने समय पर होंगी जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया है कि यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए है। शिक्षक नियमित रूप से विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे और विभागीय कार्यों का निष्पादन करेंगे। साथ ही, परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संचालित होंगी, उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह आदेश जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त और सीबीएसई (CBSE) से मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। प्रशासन के इस निर्णय से अभिभावकों ने राहत महसूस की है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)