श्योपुर में अतिक्रमण हटाने गई टीम की गाड़ियां तोड़ीं, जान बचाकर भागना पड़ा; वनपाल घायल:वनकर्मियों पर हमला, लाठी-डंडों से पीटा

Nikk Pandit
0

श्योपुर में अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर स्थानीय ग्रामीणों ने हमला कर दिया।

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर श्योपुर में अतिक्रमण हटाने पहुंची वन विभाग की टीम पर हमला हो गया। अतिक्रमणकर्ताओं ने वनकर्मियों को घेर लिया। लाठी-डंडों से पीटा। गाड़ियों में तोड़फोड़ की। वन विभाग के अमले ने मौके से भागकर जान बचाई।

मामला श्योपुर जिले के मसावानी गांव में मंगलवार का है। हमले का वीडियो भी सामने आया है। इसमें एक वनपाल गंभीर रूप से घायल हो गया।

वनपाल हीरा लाल सेन ने आवदा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें कहा है कि वे अपनी टीम के साथ मसावानी में अतिक्रमण हटाकर पौधारोपण का काम करा रहे थे। इसी दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। अतिक्रमण हटाने का विरोध करने लगे। झूमाझटकी के बाद मारपीट शुरू कर दी।

अचानक हुए इस हमले के कारण वन विभाग की टीम को काम छोड़कर पीछे हटना पड़ा।

गाड़ियों के कांच फोड़ दिए

वनपाल हीरालाल सेन ने कहा- हमलावरों ने न केवल वनकर्मियों के साथ मारपीट की, बल्कि विभागीय वाहनों को भी निशाना बनाया। पत्थर और लाठी-डंडे मारकर गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। उन्हें बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

मौके पर मची अफरा-तफरी के बीच हमलावर फरार हो गए।

देखिए, दो तस्वीरें...

वन भूमि से अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर हमला हो गया।
जान बचाने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों को मौके से भागना पड़ा।

हमलावरों की पहचान कर रही पुलिस

आवदा थाना प्रभारी राहुल राजपूत ने कहा- वन विभाग की ओर से आवेदन मिला है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस हमलावरों की पहचान कर रही है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

वहीं, वन विभाग के अधिकारियों ने फील्ड स्टाफ की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए मांग की है कि भविष्य में ऐसी संवेदनशील कार्रवाई के दौरान अनिवार्य रूप से पुलिस बल तैनात किया जाना चाहिए।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)