पांच दिनों से सुरवाया क्षेत्र में ही घूम रही बाघिन
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व से निकली एमटी-6 बाघिन बुधवार को सुरवाया क्षेत्र के खुटेला गांव के पास हाईवे किनारे बैठी नजर आई। बाघिन काफी देर तक वहीं रही, जिससे सड़क से गुजरने वाले लोग सहम गए।
हाईवे से गुजर रहे लोगों ने सावधानी बरतते हुए अपने वाहनों के अंदर से बाघिन के वीडियो बनाए। ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग अलर्ट
बाघिन की मौजूदगी की जानकारी मिलते ही सुरवाया पुलिस मौके पर पहुंची। पार्क प्रबंधन और सामान्य वन मंडल की ट्रैकिंग टीम ने पूरे दिन बाघिन की गतिविधियों पर नजर रखी। वन विभाग के अनुसार बाघिन पिछले करीब पांच दिनों से इसी इलाके में घूम रही है।
पहले भी हो चुके हैं हमले
पिछले आठ दिनों में बाघिन से जुड़े दो मामले सामने आ चुके हैं। सतनवाड़ा के डोंगर गांव में एक वृद्ध पर हमला हुआ था, जबकि सुरवाया के सरदारपुर गांव में बाघिन ने एक गाय का शिकार किया था।
खेतों पर जाने से कतरा रहे लोग
लगातार रिहायशी इलाकों के पास बाघिन की मौजूदगी से आसपास के गांवों में दहशत है। किसान खेतों पर जाने से डर रहे हैं। लोग कहने लगे हैं कि अब बाघ देखने के लिए जंगल जाने की जरूरत नहीं, वे गांव के पास ही दिख रहे हैं।
जंगल में वापस भेजने की कोशिश
सामान्य वन मंडल के रेंजर राजेश निनामा ने बताया कि एमटी-6 बाघिन पर लगातार नजर रखी जा रही है। पार्क प्रबंधन और वन विभाग की टीम उसे सुरक्षित तरीके से जंगल के अंदर वापस ले जाने का प्रयास कर रही है।