विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि किसान कांग्रेस खरई के अध्यक्ष बताए जा रहे कांग्रेस नेता रामनिवास धाकड़ ने मंगलवार रात फेसबुक पर भगवान श्रीराम के विरोध में टिप्पणी की। पोस्ट में "जय श्रीराम" लिखने को लेकर आपत्तिजनक और उकसाने वाले शब्दों का प्रयोग किया गया, जिससे सनातन समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद संबंधित नेता ने अपनी फेसबुक आईडी से पोस्ट हटा दी थी, लेकिन उससे पहले उसका स्क्रीनशॉट सुरक्षित कर लिया गया था। इसी आधार पर विहिप बजरंग दल ने कोलारस थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर को लिखित शिकायत सौंपते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
विहिप बजरंग दल के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। वहीं, कोलारस थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई है, मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।