करैरा पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 90 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ आरोपी इंदर कुमार उर्फ इन्द्र जाटव को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा अबैध शराब के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियो को निर्देश दिये गये हैं जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा श्री आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक विनोद सिहं छावई एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दविश देकर कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 13.01.2026 को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि इंदर कुमार जाटव निवासी सिरसोना का शराब की दो कट्टी व मोटर साइकिल लिये कहीं जाने के लिए किसी के इंतजार में जुझाई पुल के पास नर्सरी पर खङा है।

सूचना की तस्दीक हेतु मुखविर के बताये स्थान पर पहुंचे तो जुझाई पुल नर्सरी के पास एक व्यक्ति मोटर साइकिल लिये व पास में दो कैन रखे खडा मिला जो पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पकङ कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम इंदर कुमार उर्फ इन्द्र पुत्र बारेलाल जाटव उम्र 24 साल निवासी ग्राम सिरसौना मजरा कोंडरपुरा थाना करैरा का होना बताया उसके पास रखी 02 कैनों बारे में पूछा तो दोनों कैनों में हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब भरी होना बताया इंदर कुमार जाटव से उक्त शराब के संबंध में वैध लायसेंस पूछा तो उसने अपने पास लायसेंस नहीं होना बताया तब आरोपी के कब्जे से दो प्लास्टिक की कट्टी जिसमे 90 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जिसकी कीमत 18000 रुपये एवं स्पेलेंडर मोटर साइकिल MP 33ZD2413 कीमती 80000 रुपये को विधिवत जप्त किया आरोपी इंदर कुमार उर्फ इन्द्र पुत्र बारेलाल जाटव उम्र 24 साल निवासी ग्राम सिरसौना मजरा कोंडरपुरा थाना करैरा जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 33/26 धारा 34(2) आबकरी एक्ट का पंजीबध्द किया गया ।

बरामद माल-

 01. नीले रंग की दो प्लास्टिक की कट्टी में 90 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती 18000 रुपये ।

02. एक स्पेलेंडर मोटर साइकिल MP 33ZD2413 कीमती 80000 रुपये।

सराहनीय भूमिका -थाना प्रभारी करैरा निरी० श्री विनोद छावई, सउनि चरण सिंह, प्र आर0 डैनी कुमार, आर 338 हरेन्द्र गुर्जर, आर 895 राधेश्याम जादौन, आर 835 सुरेन्द्र रावत, आर 1165 मत्स्येन्द्र गुर्जर थाना करैरा जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)