सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी में नए साल का स्वागत उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। शहर के कई होटलों में देर रात तक नए साल का जश्न मनाया गया, वहीं अनेक घरों में परिवारों ने एकजुट होकर नववर्ष का अभिनंदन किया। इस बीच शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शिवपुरी पुलिस पूरी रात अलर्ट मोड पर नजर आई।
31 दिसंबर की शाम से ही पुलिस ने शहरभर में चौकसी बढ़ा दी थी। माधव चौक से लेकर प्रमुख चौक-चौराहों तक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। विशेष रूप से तीन सवारी बाइक चालकों और शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। ब्रेथ एनालाइजर मीटर से जांच कर नियम तोड़ने वालों पर मौके पर ही कार्रवाई होती रही। यह सिलसिला देर रात से लेकर नए साल की सुबह तक लगातार जारी रहा।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर जिलेभर में पुलिस बल तैनात रहा। शहर के मुख्य मार्गों और संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाई गई, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था या अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके। पुलिस ने आमजन से अपील की कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
नववर्ष की पूर्व संध्या पर निकाले गए फ्लैगमार्च और रातभर चली चेकिंग के चलते शहर में माहौल शांतिपूर्ण बना रहा। पुलिस की सख्ती और सतर्कता के बीच शिवपुरीवासियों ने सुरक्षित माहौल में नए साल का स्वागत किया।