दूसरों को नीचा दिखाने में नहीं,खुद को ऊंचा उठाने में वक्त लगाइये - कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन की बैठक शहीद तात्या टोपे ग्राउंड में कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 

कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए आरंभ हुई। उसके बाद एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई। उसके बाद कलेक्टर महोदय एवं एसपी साहब को उनके ऑफिस जाकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने जो स्वप्न देखा था वह आज देश में व्याप्त अराजकता, जात-पात, सांप्रदायवाद, आपसी वैमनस्यता के कारण पूर्ण नहीं हो रहा है।
आज अंधेरे को हटाने में वक्त बर्बाद मत करिए, बल्कि दिए को जलाने में वक्त लगाइए, दूसरों को नीचा दिखाने में नहीं, खुद को ऊंचा उठाने में वक्त लगाइए।उन्होंने कहा की छोटी सोच, शिकायतें, और भय बड़ी ऊंचाइयां छूने नहीं देते हैं। समाज में बढ़ती वैमनस्यता देश के लिए घातक है। हमारा संगठन इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए, प्रत्येक देशवासी के लिए, बिना किसी भेदभाव के कार्य करता है।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजावत, कोषाध्यक्ष विशाल जोशी, ने अपने विचार रखते हुए सामाजिक समरसता, राष्ट्रवाद की भावना, सेना की सिखलाई को कभी न भूलने का आवाहन किया। वरिष्ठ समाजसेवी श्री अमर सिंह रावत ने कहा कि सेना में जैसी साफ सफाई रहती है वैसी ही शिवपुरी में करने की जरूरत है।

हम अपने आसपास के सभी लोगों को साफ सफाई के लिए प्रोत्साहित करें। श्री हरिवंश त्रिवेदी जी ने सामाजिक न्याय की बात कही। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजावत, कोषाध्यक्ष विशाल जोशी, कोऑर्डिनेटर बृजेश कुमार राठौर, वेटरन कैलाश सिंह जादौन, वेटरन ताज भान सिंह परमार, वेटरन मोहन सिंह राजपूत, वरिष्ठ समाजसेवी अमर सिंह रावत, सामाजिक न्याय में विशेष योगदान देने वाले श्री हरवंश त्रिवेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कोऑर्डिनेटर बृजेश राठौर ने किया। उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)